पंजाब में जल्द कैबिनेट विस्तार हो सकता है. दरअसल सीएम अमरिंदर ने सोमवार को राज्यपाल वीपी सिंह से राजभवन पहुंचकर मुलाकात की थी. इसी मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. इस दौरान सीएम अमरिंदर के साथ संसदीय मामलों के मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा भी मौजूद रहे. हाल ही में सीएम अमरिंदर ने खुद भी कैबिनेट विस्तार के संकेत दिए थे.
उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह उनसे कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें आलाकमान की तरफ से यह साफ किया जा चुका है कि मंत्रिमंडल विस्तार उनके अधिकार में है. इसीलिए वह अपने हिसाब से इस पर फैसला ले सकते हैं. आलाकमान का इसमें कोई दखल नहीं होगा.
जल्द होगा पंजाब कैबिनेट विस्तार!
अब अचानक राज्यपाल वीपी सिंह से सीएम अमरिंदर की मुलाकात ने कैबिनेट विस्तार की अटकलों को और भी बल दे दिया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि सीएम ने राज्यपाल से कैबिनेट विस्तार में नए मंत्रियों को शपथ दिलाने के लिए समय मांगा है. आगामी एक या दो दिन में इसे लेकर घोषणा भी की जा सकती है. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालते थी सीएम की सामने अपनी मांगों की लंबी लिस्ट रखी थी. यह बात आलाकमान तक भी पहुंच गई थी. जिसके बाद उन्होंने अमरिंदर सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने को लेकर सिद्धू को फटकार भी लगाई थी.
शुरुआत से ही सिद्धू और सीएम अमरिंद के बीच काफी टकराव देखने को मिल रहा है. लेकिन अमरिंदर साफ कर चुके हैं कि वह सिद्धू के साथ मिलकर काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि सिद्धू सिर्फ पार्टी चला रहे हैं लेकिन उसके हाथों में सरकार चलाने की जिम्मेदारी है. इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दबे शब्दों में सीएम अमरिंदर ने ये साफ कर दिया है कि उनके कामकाज में सिद्धू दखलअंदाजी न करें. जब कि सीएम पहले ही कह चुके हैं कि सरकार और पार्टी को एक टीम की तरह ही काम करना चाहिए.
अमरिंदर कैबिनेट से 4 मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के साथ ही पार्टी में एक बार फिर से हलचल बढ़ गई है. कई विधायकों के मन में कुर्सी पाने की उम्मीद फिर से जाग गई है. कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि अमरिंदर के खिलाफ मुहिम में सिद्धू का साथ देने वाले मंत्रियों की जल्द ही छुट्टी की जा सकती है. चार मंत्रियों के कैबिनेट से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे हैं. जल्द ही इस पर स्थिति साफ होने की उम्मीद है.