
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बृहस्पतिवार को बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ऊंचा गांव में आरएमसी से बनाई जाने वाली करीब 13 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस कार्य पर लगभग 60 लाख की लागत आएगी। मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में सड़कों, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, स्ट्रीट लाइटिंग, पेयजल सप्लाई से जुड़ी लाइनों और सीवरेज व्यवस्था तथा पार्कों के सौन्दर्यीकरण सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं के लिए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव की जोहड़ को करीब 1 करोड़ की लागत से सुंदर पौंड बनाया जाएगा।
ऊंचा गांव से साहूपुरा को जाने वाली रोड पर शीघ्र ही सीवर लाइन भी डाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऊंचा गांव के दो पुराने सामुदायिक भवनों का भी जीर्णोद्धार होगा। मंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक इंच सरकारी जमीनों पर कब्जा नहीं होने देंगे। भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को क्रियान्वित करके सभी वर्गों का विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं। मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के विकास को लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निर्वतमान पार्षद हर प्रसाद गौड़, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, बुद्धा सैनी, महावीर सैनी, टिपर चंद शर्मा, सुक्की प्रधान, सुनील सैनी प्रधान, डॉ हेमंत शर्मा, महावीर बोहरे, मनोज सिसोदिया, पवन सैनी, मान सिंह, अमृत नंबरदार, उधम अधाना सहित ऊंचा गांव के नागरिक उपस्थित रहे।













































