अवैध शराब के खिलाफ अभियान, 10 दिन में 444 केस दर्ज, 436 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

lalita soni

0
46

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस की टीमों द्वारा 11368 देसी बोतल, 1449 अंग्रेजी बोतल, 774 बीयर की बोतल,2352 लीटर लाहन और 354 कच्ची शराब बरामद की गई है। ठेकेदारों से कहा गया है कि वे किसी भी प्रकार के लालच में आकर अपने आउटलेट पर अवैध शराब की बिक्री न करें।

444 cases registered and 436 accused arrested in illegal liquor in Haryana

अंबाला और यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद हरियाणा पुलिस अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चला रही है। 11 नवंबर से शुरू इस अभियान के तहत 20 नवंबर तक कुल 444 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 436 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर शराब तस्करी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और अवैध शराब और खुर्दों में शराब बेचने वालों की भी धरपकड़ जारी है।

जिलों से ली जा रही एक्शन टेकन रिपोर्ट

यमुनानगर और अंबाला जिलों में अवैध शराब बिक्री का खुलासा होने के बाद डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने सभी एसपी की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिया था। इसके बाद से सभी जिलों में औचक छापे मारे जा रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय द्वारा जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समय-समय पर बैठकें करते हुए एक्शन टेकन रिपोर्ट ली जा रही है।

अंग्रेजी व कच्ची शराब बरामद

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस की टीमों द्वारा 11368 देसी बोतल, 1449 अंग्रेजी बोतल, 774 बीयर की बोतल,2352 लीटर लाहन और 354 कच्ची शराब बरामद की गई है। ठेकेदारों से कहा गया है कि वे किसी भी प्रकार के लालच में आकर अपने आउटलेट पर अवैध शराब की बिक्री न करें। ऐसा करने वालों के विरुद्ध पुलिस विभाग सख्ती से निपटेगा। नकली शराब बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे।