ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं रोकने के लिए अभियान शुरू, रेलवे पुलिस बल अलर्ट

parmod kumar

0
20

दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन के आसपास लगती कॉलोनियों में लगातार ट्रेनों पर पत्थरबाजी के मामले सामने आ रहे हैं। पत्थरबाजी अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों पर की जाती है। रेलवे लाइन से लगते इन क्षेत्रों में बच्चे कई बार खेल-खेल में ट्रेनों पर पत्थरबाजी कर देते हैं, जिससे कई बार यात्री चोटिल हो चुके हैं। इससे गाड़ियों की समयबद्धता भी प्रभावित होती है। वहीं, रेलवे को आर्थिक नुकसान होने के साथ ही यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

आरपीएफ के मुताबिक, 11-12 जुलाई को दिल्ली-अंबाला अप लाइन पर राठधना-नरेला स्टेशन के बीच ट्रेन संख्या 22477 वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई। हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं आई। आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज करने के बाद एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर जुर्माना लगाया है, जबकि दूसरे मामले में 14 दिन बीत जाने के बावजूद आरपीएफ आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है।