क्या आज बजट में 6 की जगह 8 हो सकती है किसानों को मिलने वाली किस्त?

parmod kumar

0
22

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज पेश होने वाले पूर्ण बजट में पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले किस्त के पैसों में बढ़ोतरी की जा सकती है। किसानों को सालाना मिलने वाले 6 हजार रुपये को बढ़ाकर 8 हजार रुपये किया जा सकता है जिसकी घोषणा निर्मला सीतारमण बजट में कर सकती हैं।

माना जा रहा है कि अगर सरकार किस्त के पैसों को 6 से बढ़ाकर 8 हजार रुपये सालाना करती है तो फिर हर चार माह में मिलने वाली 2 हजार रुपये की किस्त को बदला जा सकता है। ऐसे में साल में तीन बार की जगह चार बार 2-2 हजार रुपये पात्र किसानों को योजना के तहत दिए जा सकते हैं।

बात अगर मौजूदा समय की करें तो अभी किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की 3 किस्त मिलती है और ऐसा करके किसानों को सालाना 6 हजार रुपये भारत सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। इस पैसे को खुद प्रधानमंत्री डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित करते हैं।

पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक पात्र किसानों को कुल 17 किस्त मिल चुकी हैं। आखिरी किस्त 18 जून 2024 को जारी हुई थी जो कि 17वीं किस्त थी। ऐसे में अब अगली बारी 18वीं किस्त की है, जो नियम के तहत अक्तूबर माह में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर तारीख का एलान नहीं हुआ है।