नहरें खाली, पेयजल संकट, बिजाई प्रभावित, जोहड़ सूखे, किसानों ने किया सिंचाई कार्यालय का घेराव!

Parmod Kumar

0
728
हरियाणा के सिरसा में आज किसानों ने सिंचाई विभाग के कार्यालय के घेराव किया, दर्जनों गावों के किसानों ने नहरी पानी दो सप्ताह देने की मांग को लेकर आज सिंचाई विभाग के एससी कार्यालय का घेराव किया, किसानों ने कहा कि नहरी पानी नहीं मिलने से वाटर वर्क्स में पानी नहीं है जिसके चलते पेयजल संकट गहराया हुआ है, इसके साथ बिजाई प्रभावित हो रही है, जोहड़ सूखे पड़े हैं, एक सप्ताह नहरें चलती है, जिसके चलते अंतिम टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है, देखिये किसानों ने दिया अल्टीमेटम, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह