Ellenabad में उम्मीदवार बदला जाए| मुझे मौका मिलेगा तो जीतकर आएंगे| Santosh Beniwal| Congress| INLD|

Parmod Kumar

0
313

ऐलनाबाद में सिर्फ 10 साल नहीं पिछले 20 साल में कुछ नहीं हुआ, न नशा रुका, न कॉलेज बना, युवाओं को नौकरिया नहीं मिली, बीजेपी ने जो वायदे किये, पुरे नहीं हुए, ये कहना है सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल का, संतोष बेनीवाल ऐलनाबाद हलके के नाथूसरी चोपटा की अनाज मंडी में 3 मार्च को रैली करने जा रही है, इस रैली को पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सेलजा सम्बोधित करेगी, संतोष बेनीवाल ने कहा कि हलके के गांवों में गयी है, लोग कह रहे हैं कि इस बार उम्मीदवार बदला जाये, अगर उनको मौका कांग्रेस देती है तो वो शत प्रतिशत चुनाव जीतकर आएँगी, ये सीट कांग्रेस की झोली में डालेगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|