पानीपत के गांव रेरकला निवासी दीपक अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहा था। जब वह दोपहर तीन बजे सिंहपुरा सिठाना के पास दिल्ली पैरेलल नहर किनारे सड़क पर पहुंचा तो एक कैंटर तेज रफ्तार में आया और उसने एक बाइक को टक्कर मार दी।
पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर किनारे सड़क पर तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार क्लीनिक संचालक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी ने उसे करीब 50 मीटर तक घसीटा । इस हादसे में क्लीनिक संचालक की मौत हो गयी। आरोपी कैंटर चालक मौके पर कैंटर छोड़कर फरार हो गया । सदर थाना पुलिस नेआरोपी कैंटर चालक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
गांव रेरकला निवासी दीपक ने बताया कि वह बिजली का काम करता है। वह 15 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहा था। जब वह दोपहर तीन बजे सिंहपुरा सिठाना के पास दिल्ली पैरेलल नहर किनारे सड़क पर पहुंचा तो एक कैंटर तेज रफ्तार में आया और उसने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक नीचे गिर गया। उसने पास जाकर देखा तो बाइक चालक उसी के गांव का पवन कुमार था। आरोपी चालक मौके पर कैंटर छोड़कर फरार हो गया। उसने घायल पवन को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।