हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह आज (28 सितंबर) दिल्ली आ रहे हैं। कहा गया था कि यहां उनकी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से आज ही मुलाकात होनी है। हालांकि उनके मीडिया सलाहकार ने साफ किया है कि वो एक निजी दौरे पर आ रहे हैं । कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरे के बारे में बहुत कुछ कहा रहा है। हम साफ कर देना चाहते हैं कि वह व्यक्तिगत यात्रा पर हैं, इस दौरान वह कुछ दोस्तों से मिलेंगे और नए सीएम के लिए कपूरथला हाउस भी खाली करेंगे। उनकी यात्रा को लेकर बेकार की अटकलों की जरूरत नहीं है।
9 दिन पहले छोड़ा था पद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नौ दिन पहले 19 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पार्टी आलाकमान और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू को लगातार निशाने पर लिया है। पार्टी आलाकमान पर उन्होंने अपना अपमान करने का आरोप लगाया है। वहीं सिद्धू को उन्होंने पाकिस्तान का करीबी बताते हुए देश की सुरक्षा के लिए खतरा तक कह दिया है। अमरिंदर की ओर से सिद्धू को 2022 के विधानसभा चुनाव में हराने के लिए अपना उम्मीदवार उतारने की भी घोषणा हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से रोकने लिए वो पूरा मुकाबला करेंगे और देश को ऐसे खतरनाक आदमी से बचाने के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं। सिद्धू को राज्य का सीएम चेहरा बनने से रोकने के लिए 2022 के विधानसभा चुनावों में उनके खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे। कैप्टन के इन बयानों के उनके अलग पार्टी बनाने या भाजपा के करीब जाने की चर्चाएं जोरो पर हैं।