कैप्टन अमरिंदर सिंह कृषि कानूनों की वापसी पर खुश हुए, ट्वीट कर पीएम मोदी के लिए कही ये बात

Parmod Kumar

0
672

पिछले एक साल से जिन कृषि कानूनों को लेकर देश के अंदर किसानों का आंदोलन चल रहा था उन कानूनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापिस लेने का ऐलान किया है। प्रकाश पर्व के मौके पर की गई इस घोषणा का अभी तक लगभग सभी विपक्षी दलों ने तहे दिल से स्वागत किया है। इस बीच हाल ही में अपनी नई पार्टी का ऐलान करने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पीएम का उनकी घोषणा के लिए धन्यवाद किया है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम की घोषणा के बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, “अच्छी खबर! गुरुनानक जयंती के पावन अवसर पर हर पंजाबी की मांगों को मानने और 3 काले कानूनों को वापिस लेने वाले पीएम का फैसला सराहनीय है। इसके लिए उनका धन्यवाद। मुझे यकीन है कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए काम करना जारी रखेगी।” कैप्टन ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और अमित शाह को टैग भी किया है।

पीएम मोदी ने की ये घोषणा

आपको बता दें कि गुरु नानक जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने आए। उनके इस संबोधन की पहले से जानकारी नहीं दी गई थी। पीएम ने कानूनों का वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा कि हम तीनों कृषि कानूनों को किसानों के हित के लिए लाए थे, लेकिन हम कुछ किसानों को इन कानूनों के बारे में बेहतर तरीके से समझा नहीं पाए। पीएम मोदी ने कहा कि तीन कृषि कानूनों का लक्ष्य किसानों, खासकर छोटे किसानों को सशक्त बनाना था।