मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व ओएसडी एवं हिसार के बीजेपी जिलाध्यक्ष कैंपन भूपेंद्र ने आज अग्निपथ योजना को लेकर मीडिया को सम्बोधित किया, उसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी समझाया, कैंपन भूपेंदर बोले: ये योजना सेना के हित में है, युवाओं को रोजगार मिलेगा, सिर्फ चार साल में लाखों रूपये सरकार देगी, उसके बाद हरियाणा में उसकी जॉब की गारंटी है, ये योजना वापिस नहीं होगी, जिसको सेना में आना है वो आये, किसी को जबरदस्ती थोपी नहीं जा रही है, उन्होंने उदाहरण दिया कि हाल ही में एयर फ़ोर्स में तीन हजार पदों के लिए एक लाख से ज्यादा आवेदन आये हैं, युवा इस योजना के तहत काम करना चाहते हैं, विपक्ष उनको गुमराह कर रहा है, अब भाजपा हर जिले में जाकर लोगों को समझायेगी, उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद कारगिल का युद्ध लड़ा है, हमारी सेना में कई जगह खामिया रही थी, उनमे से एक कारण ये भी था कि हमारे पास जवान एक्टीव नहीं थे, क्योंकि उम्र के साथ जवान में वो ताकत नहीं रहती, इसलिए सिर्फ चार साल में सेना में जवानों से रक्षा होगी, उसके बाद अच्छी परफॉर्मेंस वाले 25 फीसदी युवाओं को रेगुलर किया जायेगा, इसके बाद बाकी युवाओं को मौका मिलेगा, देखिये ये वीडियो
अग्निपथ समझाने आये कैप्टेन भूपेंद्र, बोले: जिसको सेना पर आना है वो आये, जबरदस्ती नहीं थोप रहे!
Parmod Kumar