कैप्टन ने सिद्धू के सलाहकारों को भारत व‍िरोधी बयान देने पर कड़ी फटकार लगाते हुए दी नसीहत

Parmod Kumar

0
417

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू को उनके सलाहकारों को लेकर कड़ी नसीहत दी है। सिद्धू के सलाहकारों की ओर से कश्मीर और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर हाल के बयानों को गंभीरता से लेते हुए सीएम अमरिंदर ने रविवार को उन्हें ‘दुष्टतापूर्ण और भारत विरोधी टिप्पणी’ करार द‍िया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान राज्य और देश की शांति और स्थिरता के लिए संभावित रूप से खतरनाक हैं।

सीएम ने सिद्धू से भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने से पहले अपने सलाहकारों पर लगाम लगाने का भी आग्रह किया। उन्होंने स‍िद्धू के दो सलाहकारों मलविंदर सिंह माली और प्यारे लाल गर्ग से आग्रह किया क‍ि वे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को सलाह देने के लिए बने रहें और उन मामलों पर न बोलें, जिनके बारे में उन्हें बहुत कम या कोई जानकारी नहीं है।

क्‍यों भड़के हैं अमर‍िंदर

दरअसल इस सप्ताह की शुरुआत में स‍िद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने अपने दावे को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसमें उन्‍होंने कहा था कि कश्मीर एक अलग देश था। भारत और पाकिस्तान दोनों ने उस पर अवैध कब्जा किया था। माली ने सोशल मीडिया पोस्ट में संविधान के आर्टिकल 370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो आर्टिकल 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी। सिद्धू के सलाहकार प्यारे लाल गर्ग ने अमरिंदर सिंह के पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था।

सिद्धू के सलाहकारों के बयान से हैरान हैं कैप्‍टन
स‍िद्धू के दो सलाहकारों मलविंदर सिंह माली और प्यारे लाल गर्ग के हाल‍िया बयानों पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अमर‍िंदर स‍िंह ने कहा कि दोनों के बयान गलत थे और पाकिस्तान और कश्मीर पर भारत और कांग्रेस की स्थिति के विपरीत थे। अमरिंदर ने कहा, ‘कश्मीर भारत का एक अविभाज्य हिस्सा था और है। इसके विपरीत अपनी घोषणा के साथ माली ने प्रभावी ढंग से और बेवजह इस्लामाबाद की लाइन का पालन किया था।

सलाहकारों के बयान वापस न लेने पर की ख‍िंचाई
सीएम ने कहा क‍ि यह पूरी तरह से देश विरोधी है। मुख्यमंत्री ने न केवल अन्य दलों से बल्कि कांग्रेस के भीतर से भी व्यापक निंदा के बावजूद अपना बयान वापस नहीं लेने के लिए माली की खिंचाई की। मुख्यमंत्री ने गर्ग के उस बयान का मजाक उड़ाया कि अमरिंदर की ओर से पाकिस्तान की आलोचना पंजाब के हित में नहीं थी।

‘जमीनी हकीकत से अनजान सिद्धू के सलाहकार’

कैप्‍टन ने कहा कि सिद्धू के सलाहकार स्पष्ट रूप से जमीनी हकीकत से अनजान हैं। उन्होंने कहा, ‘इस तथ्य से हर पंजाबी और भारतीय वाकिफ है कि पाकिस्तान हमारे लिए वास्तविक खतरा है। हर दिन वे हमारे राज्य और हमारे राष्ट्र को अस्थिर करने के खुले प्रयास के तहत ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियार और ड्रग्स भेज रहे हैं।

चुनावी राज्‍य में सत्‍ताधारी पार्टी की ओर से ऐसे बयान खतरनाक

पंजाब में अगले साल व‍िधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में स‍िद्धू के सलाहकारों के भारत व‍िरोधी बयान से देने से पंजाब कांग्रेस की छ‍िछालेदर हो रही है। आलम यह है क‍ि पंजाब की प्रमुख व‍िपक्षी पार्ट‍ियां इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हैं।