मामले के मुताबिक सिरसा के अंबेडकर चौक में चौधरी आई क्लीनिक के संचालक डॉ.अभय की पत्नी अपनी 20 वर्षीय बेटी मन्नत और बहन शालू के साथ सुबह करीब 4 बजे अर्टिगा कार किराए पर लेकर गुरूग्राम के लिए रवाना हुए थे और बीच में हिसार रूकना था। सुबहकरीब 5 बजे के आसपास कार फतेहाबाद के भूना रोड ओवरब्रिज पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। गाड़ी एक साइड से पूरी तरह पिचक गई। ममता चौधरी गाड़ी में आगे बैठी थी। घायल ममता चौधरी, शालू और मन्नत को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने ममता चौधरी को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा शालू और मन्नत को प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा ले जाया गया है। घटना के बाद बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से फरार है और उसे हल्की चोटें आई है।
मृतका के रिश्तेदार हिसार निवासी सुरेंद्र ने बताया कि शालू पांच दिन पहले ही आस्ट्रेलिया से आई है। तीन दिन हिसार में लगाने के बाद सिरसा में अपनी बहन ममता चौधरी से मिलने आई थी। इसके बाद वह अपनी गुरूग्राम रह रही बहन ज्योति से मिलने के लिए जा रहे थे।