सिरसा जिले के डबवाली शहर के रहने वाले फल विक्रेता राजकुमार उर्फ़ राजू कल देर शाम को अपने दोस्त अमित कुमार की कार लेकर डबवाली निकला था, दरअसल, राजकुमार डबवाली के साथ लगते किलियांवाली में एक महिला जसप्रीत कौर के साथ उनके मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रहता था, अपने दोस्त से कार लेकर वो डबवाली के चौटाला रोड पर गांव अबूबशहर के पास पहुंचा, कार में जसप्रीत कौर भी थी, कार अबूबशहर के पास सुखेरखेड़ा रोड पर राजस्थान कैनाल में गिर गयी, पुलिस ने आज दोपहर बाद गोताखोरों की मदद से कार को ढूंढ लिया जिसको करेन से बाहर निकाला गया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
डबवाली में राजस्थान कैनाल में गिरी कार| लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे दोनों| Dabwali| Police| Crime|
lalita soni













































