सिरसा में कार अविष्कार, जर्मन टेक्नोलॉजी से बढ़ेगी गाड़ी की एवरेज, जानिए कैसे?

Parmod Kumar

0
435
हरियाणा के सिरसा शहर में अब जर्मन टेक्नोलॉजी से कार, बाइक और ट्रक जैसे बड़े वाहनों की माइलेज बढ़ सकेगी, इसके साथ गाड़ी की पिकअप भी बढ़ेगी, आपकी गाड़ी नई की तरह चलेगी, इसके अलावा गाड़ी काला धुआँ नहीं छोड़ेगी, अब इसके लिए आपको सदा के लिए निजात मिल जाएगी, सिरसा के अजय विहार, नजदीक हुडा सेक्टर में सरपंच कार केयर सेंटर पर जर्मन टेक्नोलॉजी से गाड़ियों की डी कार्बो सर्विस की जाती है, इससे आपकी गाड़ी के अंदर का कार्बन साफ़ हो जायेगा, गाड़ी के प्लग, इंजेक्टर और पिस्टन भी सही तरीके से काम करने लग जायेंगे, ये टेक्नोलॉजी विदेशों में बहुत पहले से चल रही है, इंडिया में अभी इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है, देखिये ये कैसे काम करती है, अगर आप भी अपनी गाड़ी की माइलेज और पिकअप बढ़ाना चाहते हैं, यदि आपकी गाड़ी काला धुँआ छोड़ रही है, तो चले आइये, सरपंच कार केयर पर, अजय विहार, हुडा सेक्टर रोड, सिरसा, सम्पर्क नंबर 8198901984