हुंडई ने अपनी एसयूवी कार Tucson की लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ा दिया है।अब Tucson की 04 अगस्त की बजाए 10 अगस्त से सेल शुरू होगी। ये कार दो अलग-अलग वेरिएंट्स प्लेटिनम और सिग्नेचर में उतारा जाना है। कंपनी इस कार को दो अलग-अलग 2.0L पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन के साथ पेश कर रही है। इससे पहले हुंडई ने 18 जुलाई को Tucson की बुकिंग के लिए विंडो को ओपन कर दिया था। कंपनी इस बार एसयूवी की दूसरी कारों को टक्कर देने के लिए कई शानदार फीचर्स के साथ इसे उतारने जा रही है। कंपनी Tucson को पैरामैट्रिक डिजाइन और हाफ मिरर टाइप डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ पेश कर रही है। कार की लाइट्स ग्रिल में इंटेग्रेटेड होंगी और एलईडी हेडलैम्प्स इसके बंपर में शामिल होगी। कंपनी Tucson के इंटीरियर को डुअल टोन कलर के साथ पेश करेगी। इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दे रही है। इसी साइज का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। हुंडई अपनी नई एसयूवी को नए 4 स्पोक स्टेयरिंग व्हील के साथ आएगी। साथ ही एडवांस फीचर के तौर पर कार को 2 लेवल के ADAS दिए जाएंगे। इसमें फॉर्वड कॉलिजन वार्निंग, ब्लाइंट स्पॉट असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और दूसरे फीचर्स शामिल हैं।