खरीदारी कर रहे ग्राहकों को कुचलते हुए डायग्नोस्टिक सेंटर में घुसी कार, छह घायल

lalita soni

0
124

चालक कार छोड़कर फरार हो गया। घायलों में एक की हालत गंभीर है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में जुटे हैं। शराब के नशे में होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

Accident in Rohtak: Car rams into diagnostic center, crushing crowd shopping on Dhanteras, six injured

हरियाणा के रोहतक जिले के शहर के भिवानी स्टैंड पर शुक्रवार रात धनतेरस पर खरीदारी कर रही लोगों को हिसार की तरफ से तेज गति आ रही कार ने कुचल दिया। इसके बाद कार सामने डायग्नोस्टिक सेंटर में जा घुसी। हादसे में में छह लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल रजावत की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही शहर चौकी प्रभारी जसवंत घटनास्थल पर पहुंचे , लेकिन तब तक आरोपी चालक फरार हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी चालक शराब के नशे में था। हालांकि पुलिस का कहना है इस बात की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।


भिवानी स्टैंड स्थित एक फर्नीचर हाउस के मालिक हरिराम जांगड़ा ने बताया कि शुक्रवार को करीब साढ़े आठ बजे उसके पास 25 वर्षीय रजावत पेंटर का काम कर रहा था जबकि वह खाना लेने गया हुआ था। अचानक काले रंग की एक कार तेज गति से हिसार की तरफ से आई भीड़ में घुस गई। हादसे में में रजावत गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी इमलीगढ़ निवासी अनुराग उर्फ मोंटी ने बताया कि उन्होंने राजीव चौक पर दिवाली पर सेल लगाई हुई थी। रात को वह बाइक पर घर जा रहा था। वह ज्यों ही भिवानी स्टैंड के सामने पहुंचे तो सामने से आ रही कार ने उसको टक्कर मार दी।

इससे वह घायल हो गया। खरीदारी करने पहुंचे महम निवासी अनुज, पुट्ठी निवासी मोहित और इमलीगढ़ निवासी मोहित और एक अन्य भी हादसे में घायल हो गए। वहीं, डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक संदीप ने बताया कि कार की टक्कर से सेंटर के शीशे टूट गए, जिससे उसे काफी नुकसान हो गया।
कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार में कितने लोग सवार थे तथा इसकी जांच की जा रही है। आरोपी शराब के नशे में था या नहीं, यह तो जांच के बाद ही कहा जा सकता है।