काल बन गई कार, डिवाइडर से टकराकर घर में घुसी, बेटी की मौत, पिता की टांग टूटी

lalita soni

0
128

देर रात झज्जर रोड जलघर के पास हादसा हुआ है। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस जांच कर रही है। कार सवार युवक उतरकर मौके से फरार हो गया।

Car collides with divider in Rohtak and enters house, girl dies

हरियाणा के रोहतक शहर के झज्जर रोड पर सोमवार रात 10 बजे तेज गति आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई एक घर और दुकान में घुस गई। हादसे में चार साल की बच्ची सुनैना की मौत हो गई, जबकि उसका पिता एवं बाइक-स्कूटर मिस्त्री देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीजीआई में दाखिल कराया गया है। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक देर रात सूचना मिली कि झज्जर रोड पर जलघर के पास सड़क हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विजय नगर निवासी देवेंद्र स्कूटर व बाइक मिस्त्री है। नीचे दुकान व ऊपर मकान बना रखा है। देर रात वह घर के बाहर खड़ा था। चार साल की बेटी सुनैना सीढि़यों में बैठी थी।
इसी बीच रुपया चौक की तरफ से सफेद रंग की कार आई। कार में चार युवक सवार थे। कार कभी इधर से कभी उधर जा रही थी। एक बुजुर्ग बाल-बाल बच गया। इसी बीच जलघर से थोड़ा आगे कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर दुकान व घर के अंदर घुस गई।

टक्कर से देवेंद्र व सीढि़यों में बैठी उसकी बेटी सुनैना घायल हो गई। साथ ही स्कूटी व दूसरे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कार सवार युवक उतरकर मौके से फरार हो गए। मौके पर जमा भीड़ ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
कार के पीछे लिखा है वर्मा
घायल देवेंद्र के भाई गौरव पहलवान ने बताया कि कार के शीशे के पीछे वर्मा लिखा हुआ है। कार में सवार चारों युवक फरार हो गए। अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि कार किसकी है।
हादसे की सूचना मिली थी। बच्ची की मौत हो गई जबकि उसका पिता घायल है। केस दर्ज कर आरोपियों को जल्द काबू किया जाएगा।