गांव इंद्रगढ़ निवासी एक अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह विवाहित था और उनके परिवार से घरोठी निवासी रामनिवास और रोहतक निवासी पूनम ने अपने आप को एक सामाजिक संस्था का सदस्य बताते हुए गरीब लड़कियों की शादी कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंजाब के बठिंडा कल्जा रानी अतर सिंह वाला निवासी गगनदीप कौर को गरीब परिवार की है। ऐसे में उसकी शादी का प्रस्ताव रखा उनके साथ गया। इसी बीच रामनिवास और पूनम ने संस्था के नाम पर पौने दो लाख रुपये की मांग की।
उन्होंने कहा कि संस्था इस तरह की गरीब लड़कियों के जीवन संवारने पर यह पैसा खर्च करती है। परिवार के लोगों ने उनकी बात मानते हुए पौने दो लाख रुपये दे दिए। 20 मई 2024 को रोहतक में कोर्ट मेरिज करा दी गई और जब शादी करने के बाद घर पहुंचे तो सुहागरात पर गगनदीप कौर ने उसके खाते में एक लाख रुपये डाले जाए, उसके पर्स में रखने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाए और करीब एक लाख रुपये के जेवरात खरीदवाने की मांग की। उसके बाद ही सुहागरात मनाई जाएगी।
इस पर उसने कहा कि वह जल्द ही दिला देगा तो दुल्हन ने कहा कि वह शादीशुदा है और उनका पति गुरजीत सिंह है। उनका एक गिरोह है जो अविवाहित लोगों को शादी के बहाने से ठगी और धोखाधड़ी करता है। यदि उन्होंने यह मांग पूरी न की तो उसे और उसके परिवार के लोगों को दहेज की मांग करने समेत अन्य तरह के आरोप लगाकर जेल भिजवा देंगे। इस पर पीड़ित ने बिचौलियों से संपर्क कर उनको बुलाया तो वह भी घर आ गए। उन्होंने भी दुल्हन की बात को सही बताया और कहा कि चुपचाप यह जो मांग रही उनको दे दो।