बैंक की कैश वैन से 38 लाख रुपये की लूट का मामला, आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार पांव में लगी गोली

parmod kumar

0
27

झज्जर के रेवाड़ी खेड़ा का निवासी दीपक बाइक पर सवार था। एसएजी यूनिट को दीपक की गतिविधियों के बारे में इनपुट मिला, जिसके आधार पर यूनिट ने प्रभारी अजय धनखड़ की अगुवाई में उसका झज्जर से पीछा करना शुरू किया। पीछा करते समय दीपक ने एसएजी टीम पर रोहणा-बरोणा मार्ग पर गोली चला दी। बचाव में टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दीपक के पैर में गोली मारी और उसे काबू में किया।

दीपक कुंडली के एचडीएफसी बैंक में 38 लाख रुपये की लूट में शामिल था और तब से फरार चल रहा था। मुठभेड़ में घायल दीपक को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद हिरासत में लिया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी।