एडीसी कार्यालय के पास पूरे परिवार के साथ जहर निगलने का मामला, दंपती ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

Parmod Kumar

0
139

भिवानी जिले के गांव मिताथल निवासी धर्मबीर (42), उसकी पत्नी (35) वर्षीय सुशीला, लड़का मोहित(17), लड़की (15) साक्षी ने शुक्रवार दोपहर करीब सवा एक बजे लघु सचिवालय परिसर में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के समीप गाड़ी में जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जहर निगलने के बाद खुद ही एंबुलेंस कंट्रोल रूम में भी इसकी जानकारी दी थी। वहीं पुलिस को मौके से जहरीले पदार्थ की दो शीशी और एक पानी की खाली बोतल मिली थी। जिस गाड़ी से वे सभी लघु सचिवालय पहुंचे थे वे भी अरुणाचल प्रदेश के नंबरों की थी।

मामला सगे भाईयों में पुस्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर था। जिसमें मृतक धर्मबीर की पत्नी सुशीला और सुशीला की ही सगी बहन जयवीर की पत्नी रेणु ने इस मामले में सदर पुलिस थाना में शिकायत दी हुई थी। पुलिस अभी मामले की जांच ही कर रही थी कि पंचायती तौर पर मामला सुलझाने की बातें चली। मगर पंचायती सुलह नहीं हुई तो पुलिस ने दोनों पक्षों को शुक्रवार सुबह 11 बजे सदर पुलिस थाना बुलाया था। मगर धर्मबीर अपनी पत्नी और दो बच्चों को गाड़ी में बैठाकर थाने जाने की बजाए एडीसी से मिलने लघु सचिवालय पहुंचा।

उसने कार्यालय के बाहर गाड़ी के अंदर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके बाद चारों की हालत बिगड़ गई थी। जिस पर चारों को नागरिक अस्पताल लाया गया, यहां से पीजीआई रोहतक रेफर किया, मगर परिजन उन्हें शहर के ही निजी अस्पताल ले गए थे। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात को धर्मबीर और उसकी पत्नी सुशीला ने दम तोड़ दिया। सिविल लाइन पुलिस थाना एसएचओ धर्मबीर ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम होगा। बयान के आधार पर ही पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।