होम crime फर्जी कागजात पर बनवाया पासपोर्ट ताऊ के बेटे के खिलाफ केस दर्ज

फर्जी कागजात पर बनवाया पासपोर्ट ताऊ के बेटे के खिलाफ केस दर्ज

lalita soni

0
44

फर्जी कागजात के बल पर जाली पासपोर्ट बनवाने के आरोप में उचाना थाना पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर उसके ताऊ के बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। जाली पासपोर्ट बनवाने वाला युवक सवा साल से विदेश में है।

गांव काब्रछा निवासी दिनेश कुमार खेतीबाड़ी करता है और 12वीं पास है। उसने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। इस साल 9 फरवरी को पासपोर्ट कार्यालय जयपुर ने बुलाया। वहां उसके कागजात की जांच हुई तो उसे बताया गया कि उसके नाम से पहले ही पासपोर्ट बना हुआ है, जबकि उसने पहले कभी पासपोर्ट बनवाया ही नहीं था। जब उसे कम्प्यूटर में पासपोर्ट पर लगी फोटो दिखाई गई तो वह उसके ताऊ के बेटे प्रदीप की थी।

प्रदीप का पासपोर्ट उसके नाम से बना हुआ था। प्रदीप ने उसके दस्तावेज का प्रयोग कर अपनी फोटो लगवा कर पासपोर्ट बनवा लिया और वह इस पासपोर्ट पर लगभग सवा साल पहले ही विदेश गया हुआ है। आरोप है कि प्रदीप ने उसके दस्तावेज घर से ले जाकर उसके दस्तावेज पर अपनी फोटो लगा उसके जाली हस्ताक्षर करके पासपोर्ट जारी करवाया है। पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि जाली कागजातों के आधार पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।