अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑइल बाल लंबें होने की स्पीड को कई गुना बढ़ा देता है।

Parmod Kumar

0
672

अरंडी को एरंड भी कहते हैं। इसका तेल काफी गाढ़ा होता है। इसलिए इसे बालों में लगाने पर बाल चिपचिपे हो जाते हैं। यही वजह है कि इस तेल को रात को सोने से पहले लगाने की सलाह दी जाती है। ताकि आपकी लाइफस्टाइल में भी किसी तरह की समस्या ना आए। बालों को जल्दी लंबा करने के लिए एरंड के तेल में यहां बताई गई दो चीजों को मिलाकर इसका उपयोग करें।

थिकनेस कम करने के लिए

अरंडी के तेल को ज्यादातर युवा कैस्टर ऑइल (Castor Oil) के रूप में जानते हैं। आपको बता दें प्योर कैस्टर ऑइल के गाढ़ेपन और चिपचिपाहट के कारण आप इसे सीधे अपने बालों में लगाएंगे तो बाल पूरी तरह चिपक जाएंगे। इसलिए इस तेल को उपयोग योग्य बनाने के लिए इसमें दो खास चीजें मिलानी होती हैं। ऐसा करने से इसके गुणों में वृद्धि भी होती है और चिपचिपाहट भी दूर हो जाती है।

बालों की जड़ों में जल्दी समा जाता है

अगर त्वचा में समाने की बात करें तो कैस्टर ऑइल स्किन में बहुत जल्दी एब्जॉर्ब हो जाता है। लेकिन यह बहुत गाढ़ा और चिपचिपा होता है। अपने गाढ़ेपन और चिपचिपाहट के कारण इसे शुद्ध रूप में बालों पर लगाना संभव नहीं हो पाता है। क्योंकि इससे बाल चिपचिपे दिखने लगते हैं। मार्केट में आपको इसकी रिफाइंड क्वालिटी आराम से मिल जाएगी। हालांकि रिफाइन करने के दौरान इसके प्राकृतिक गुणों में कमी आ जाती है। इसलिए हम यही कहेंगे कि आप प्योर कैस्टर ऑइल का उपयोग करें।चिपचिपाहट कम करने के लिए
कैस्टर ऑइल की चिपचिपाहट कम करने के लिए आप अपने बालों में इसे लगाने से पहले इन दो तेल के साथ इसका ब्लैंड तैयार करें।

  • 2 चम्मच कैस्टर ऑइल
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑइल
  • 1 चम्मच नारिल तेल

यानी कुल 4 चम्मच तेल का मिक्स तैयार करना है। आप चाहें तो इस अनुपात में तीनों तेलों को मिक्स करके एक शीशी में भरकर रख लें। फिर जब जितने तेल की जरूरत हो उतना निकाल लें।

जब रात को ना लगाना चाहें तो

अगर आप रात को तेल लगाकर सोना नहीं चाहती हैं तो आपको यह मिश्रण शैंपू करने से 1 घंटा पहले लगाना है। यह आपके बालों के लिए एक मास्क का काम करेगा। जो सिर की त्वचा को पोषण देकर बालों की जड़ों को मजबूत बनाएगा।

यह ब्लैंड आपके बालों में नमी ब्लॉक करने का काम भी करेगा। इससे आपके बाल गिरने भी कम हो जाएंगे और नए बालों का उगना तेजी से शुरू हो जाएगा।

ब्लैक शाइन बढ़ाने के लिए

अगर आपके बालों की स्थिति बहुत अधिक खराब हो गई है तो कैस्टर ऑइल के इस मिक्स का उपयोग करते समय तेल में 1 चम्मच आंवला चूर्ण मिला लें। ये चूर्ण या पाउडर आपको किसी भी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आराम से मिल जाएगा। आंवला पाउडर मिलाकर लगाने से आपके बालों में ब्लैक शाइन बढे़गी। विटमिन-सी और ई आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे।

वात दोष दूर करता है

आयुर्वेद के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के सिर में डैंड्रफ की समस्या शरीर में वात दोष यानी वायु के बढ़ने से होती है। एरंड का तेल सिर की त्वचा के रोम छिद्रों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाता है और वायु विकार को कम करके सिर से डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है। आयुर्वेद की भाषा में इस गुण को स्निग्धता बढ़ाना कहते हैं। यानी एरंड का तेल आपके सिर की त्वचा का रूखापन दूर करके उसमें प्राकृतिक चिकनाई को बढ़ाता है, जिससे सिर की त्वची से पपड़ियां उतरना यानी डैंड्रफ बनना बंद हो जाता है।