एनसीएल के निर्देशक समेत मुख्य सतर्कता अधिकारी के यहां आज सुबह फिर पहुंचीं सीबीआई की टीम !

parmod kumar

0
55

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में अधिकारियों और सप्लायर पर सीबीआई की जांच पड़ताल जारी है। पहले दिन की कार्रवाई से मिले तथ्यों के आधार पर सीबीआई की टीम ने सोमवार को भी एनसीएल के कुछ अफसरों के यहां धावा बोला। इन अफसरों के घरों में भी नकदी-आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की खोजबीन जारी है।

 

रविवार को देर शाम तक एनसीएल के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को भी सीबीआई की टीम एनसीएल के कुछ अन्य नामचीन अधिकारियों के यहां पहुंच सकती है।

 

जानकारी अनुसार सोमवार सुबह छह बजे से ही सीबीआई की टीम एनसीएल के निदेशक तकनीक योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद समेत मुख्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र प्रसाद के यहां जा पहुंची। बताया जाता है कि रवींद्र प्रसाद अपने घर से गायब मिले।

 

इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम को उनके घर पर तैनात कर दिया गया है, जिसे सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सीवीओ बंगले में प्रवेश नहीं करे। वहीं निर्देशक सुनील प्रसाद के घर तीन सदस्य टीम पहुंचकर छानबीन में जुटी है। यह रेड दिल्ली से पहुंची सीबीआई की विशेष टीम द्वारा की जा रही है, जिसका नेतृत्व एडिशनल एसपी मुकेश कुमार कर रहे हैं