CBSE Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा देनी है तो इतने प्रतिशत अटेंडेंस जरूरी, कम होने पर क्या होगा?

parmodkumar

0
241

CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों को 75 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता के बारे में निर्देश दिया है, जिससे कक्षा 10 और 12 के छात्र बोर्ड परीक्षाओं में बैठ सकें। यह भी सुनिश्चित करना है कि छात्र अपनी शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों में भी भाग लें। बोर्ड की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है।

CBSE Board 75 Percent Attendance Rule: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने अपने स्कूलों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। बोर्ड ने याद दिलाया है कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने के लिए छात्रों का 75 फीसदी उपस्थिति होना बहुत जरूरी है। CBSE ने अपनी आधिकारिक सूचना में कहा है, ‘यह बात तो हम सब जानते हैं कि स्कूल सिर्फ़ पढ़ाई-लिखाई के केंद्र नहीं होते, बल्कि बच्चों के संपूर्ण विकास में उनकी अहम भूमिका होती है।

अगर 75 प्रतिशत अटेंडेंस नहीं हुई, तो क्या?

बच्चों का स्कूल नियमित रूप से आना उनके सम्पूर्ण विकास के लिए बहुत ज़रूरी है।” लेकिन अगर किसी बच्चे की उपस्थिति 75% से कम रहती है तो क्या होगा? CBSE ने बताया है कि कुछ खास परिस्थितियों में 25% तक की छूट दी जा सकती है। लेकिन यह छूट तभी मिलेगी जब बच्चे के पास कोई गंभीर बीमारी हो, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में भाग लिया हो, या फिर कोई और गंभीर वजह हो।

इस छूट को पाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट भी दिखाने होंगे। CBSE ने स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अचानक से निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ छात्र बिना किसी सूचना या छुट्टी के अनुपस्थित हो रहे हैं, तो माना जाएगा कि वो नियमित स्कूल नहीं आ रहे हैं।

CBSE ने सभी स्कूलों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी छात्रों और उनके माता-पिता को उपस्थिति के इस नियम और इसके न मानने पर होने वाले परिणामों की जानकारी हो। स्कूल बच्चों को विषयों का ज्ञान देने के साथ-साथ उन्हें दूसरी कई तरह की गतिविधियों में शामिल होने, अच्छे संस्कार सिखाने, मिलजुल कर काम करने, दोस्तों से सीखने, अलग-अलग विचारों का सम्मान करने और सबको साथ लेकर चलने जैसे गुण भी सिखाते हैं।

कृपया ‘विंटर-बाउंड’ स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा / प्रोजेक्ट / आंतरिक मूल्यांकन आयोजित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) और दिशानिर्देश देखें। CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। हालांकि, परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है।