CBSE Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कोटा परीक्षा 2026 (DRQ 2026) के तहत ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 27 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे बंद हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन पूरा नहीं किया है, उन्हें तय समय से पहले फॉर्म सबमिट करना होगा, तभी वे भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे।
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि केवल वही अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे, जिन्होंने आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक किया हो।
29 और 30 दिसंबर को खुलेगी करेक्शन विंडो
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीबीएसई उम्मीदवारों को एक बार आवेदन में सुधार करने का मौका देगा। इसके लिए 29 दिसंबर (सोमवार) और 30 दिसंबर (मंगलवार) को करेक्शन विंडो खोली जाएगी, जो 30 दिसंबर रात 11:59 बजे तक सक्रिय रहेगी।
बोर्ड ने साफ किया है कि यह सुविधा सिर्फ एक बार दी जा रही है, इसलिए उम्मीदवारों को सुधार बहुत सावधानी से करना होगा।
किन जानकारियों में सुधार कर सकेंगे उम्मीदवार
करेक्शन विंडो के दौरान उम्मीदवार निम्न जानकारियों में बदलाव कर सकेंगे:
उम्मीदवार का नाम (केवल मामूली स्पेलिंग सुधार, कक्षा 10 के प्रमाण पत्र के अनुसार)
पिता या माता का नाम (सिर्फ स्पेलिंग सुधार)
जेंडर और राष्ट्रीयता
शैक्षणिक योग्यता
फोटो और सिग्नेचर दोबारा अपलोड करना (अगर पहले स्पष्ट न हों)
एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने की स्थिति में संबंधित फीस का संशोधन
अगर किसी सुधार के कारण अतिरिक्त शुल्क बनता है, तो उसका भुगतान करना अनिवार्य होगा। हालांकि, अधिक भुगतान की गई फीस वापस नहीं की जाएगी।
इन जानकारियों में बदलाव नहीं होगा
सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ विवरण ऐसे हैं, जिनमें किसी भी हालत में सुधार की अनुमति नहीं होगी। इनमें शामिल हैं:
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
परीक्षा केंद्र या परीक्षा शहर
आवेदन संख्या
जन्मतिथि
श्रेणी/उप-श्रेणी (UR/SC/ST/OBC/EWS/PwBD)
पहचान पत्र विवरण (आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि)
पत्राचार और स्थायी पता
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
करेक्शन विंडो का उपयोग सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकते हैं, जिन्होंने फीस के साथ आवेदन सफलतापूर्वक जमा किया हो। यह आखिरी मौका होगा, इसके बाद किसी भी तरह का सुधार संभव नहीं होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।












































