CBSE News -परीक्षा पैटर्न पर आया अपडेट नहीं घटा है सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का सिलेबस !

parmodkumar

0
581

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र छात्राओं के लिए जरूरी सूचना आई है। ये सीबीएसई  एग्जाम 2025 सिलेबस के बारे में है। बताया जा रहा था कि 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई 10th क्लास का सिलेबस और 12th क्लास सिलेबस को 15 फीसदी तक घटाया गया है। लेकिन CBSE ने ताजा नोटिस जारी करके पाठ्यक्रम और पैटर्न पर सफाई दी है।

लेटेस्ट नोटिस में सीबीएसई ने कहा है कि ‘सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 क्लास 10, 12 सिलेबस में 15 फीसदी कटौती के सिलसिले में हाल में खबरें प्रकाशित हुई हैं। इसके अलावा कुछ विषयों में ओपन बुक एग्जाम कराए जाने की बात भी कही गई है। ध्यान दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम सिस्टम या इंटरनल असेसमेंट सिस्टम में ऐसा कोई बदलाव नहीं किया है। न ही इस संबंध में कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।’सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया और आगे लिखा कि ‘बोर्ड परीक्षा के नियमों के संबंध में फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। पॉलिसी को लेकर अगर कोई बदलाव किया जाता है, तो इसकी सूचना सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर और सर्कुलर के जरिए दी जाएगी।’

सीबीएसई डेटशीट 2025 कब आएगी?

लाखों स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल 2025 का इंतजार है। बोर्ड पहले ही बता चुका है कि परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। हालांकि डिटेल डेटशीट अभी नहीं आई है। बीते साल दिसंबर में सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी की गई थी। इस साल भी दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा सकता है।

हालांकि सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क का शेड्यूल जारी हो चुका है। ठंडे इलाकों को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर ये मूल्यांकन प्रक्रिया 1 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। विंटर बाउंड स्कूल्स में इसे नवंबर में ही पूरा किया जा रहा है।