हरियाणा में अब अपराधी तीसरी आंख की जद में होंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार नगरीय निगरानी प्रणाली बनाने जा रही है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इनका मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना और यातायात प्रबंधन को मजबूत करना होगा। करोड़ों रुपये की इस परियोजना के इसी वित्त वर्ष में पूरा होने की संभावना है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और करनाल में स्मार्ट सिटी के तहत यह प्रोजेक्ट शुरू भी कर दिया गया है। करनाल और फरीदाबाद में 159-159 करोड़ और गुरुग्राम में 45 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। पहले से ही कुछ शहरों में कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन ये कैमरे खासतौर पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए होंगे। फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1500 कैमरे लगाए जाने हैं। इनमें यातायात प्रबंधन प्रणाली के लिए शहर में 94 कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अब तक 700 कैमरे लगाए जा चुके हैं। गुरुग्राम की बात करें तो गमाडा गुरुग्राम के साथ सीसीटीवी निगरानी प्रणाली लगाने के बारे में योजना तैयार की है। करनाल में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 760 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इन पर करीब 159 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन कैमरों में 360 डिग्री पर घूमने समेत कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। दिन और रात के समय भी इन कैमरे से हाई रेजुलेशन पर तस्वीरें और वीडियो ले सकेंगे।
जीटी रोड पर लगाए जाएंगे 120 कैमरे
यातायात नियम के पालन कराने को लेकर भी प्रदेश सरकार गंभीर है। इसके लिए जीटी रोड पर कुल 120 कैमरे लगाए जाने हैं। इसके लिए हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड द्वारा साढ़े सात करोड़ रुपये की आपूर्ति का आदेश भी जारी किया जा चुका है। अंबाला में 22, कुरुक्षेत्र में 24, करनाल में 28, पानीपत में 22 और सोनीपत में 24 स्थानों पर कैमरे लगाए जाने हैं। ये कैमरे लगने के बाद से जीटी रोड पर वाहन चालकों समेत अन्य पर निगरानी बढ़ जाएगी। अभी तक केवल अंबाला जिले में कैमरे लगाए गए हैं, अन्य जिलों का कार्य जल्द पूरा करने की संभावना है।
इन जिलों में भी लगाए जाएंगे कैमरे
सरकार की योजना के अनुसार, प्रदेश के सोनीपत, रोहतक, झज्जर, हिसार, सिरसा, पानीपत, यमुनानगर, रेवाड़ी, पलवल, पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, फतेहाबाद, जींद, हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल और नूंह जिले में कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए करीब 20 करोड़ रुपये हारट्रोन के पास जमा हैं और करीब दस करोड़ रुपये पुलिस मुख्यालय की प्रेरित सोसाइटी के पास हैं। इसी पैसे से इन जिलों में कैमरे स्थापित करने के लिए प्रयोग किया जाएगा।
प्रदेश के सभी जिलों में नगरीय निगरानी प्रणाली बनाने की योजना है। सभी जिलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सकेगी। साथ ही यातायात प्रबंधन में भी ये काम आएंगे। – अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा