सिरसा जिले के गोरीवाला में आईसीएस कोचिंग सेंटर ने अब तक इलाके के सैकड़ों बच्चों को सरकारी नौकरी लगवा दी है, ये सेंटर सरकारी नौकरी लगवाने की मशीन कहा जाता है, यहां तैयारी करने वाले सभी लाइनमेन नौकरी लग गए, जिनके पास डिप्लोमा था, यहां हरियाणा की नहीं, पंजाब और राजस्थान में भी नौकरियां लग रही है, हाल ही में डी ग्रुप और सी ग्रुप में इलाके के युवाओं ने नौकरियां हासिल की है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
CET Exam| यहां मिली नौकरी लगवाने की मशीन| सैड़कों युवा लगे सरकारी नौकरी| HSSC| Sirsa| Goriwala| ICS|
Parmod Kumar












































