हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही सीईटी हरियाणा-2022 परीक्षा आयोजित कराने वाला है। इस बार अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए जिला महेंद्रगढ़ में पहले की अपेक्षा दोगुना क्षमता के सेंटर बनाए जाने हैं। ऐसे में अधिकारी आज से ही सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज व स्कूलों में परीक्षा के लिए जरूरी ढांचागत सुविधाओं की जानकारी जुटाएं। यह निर्देश उपायुक्त डाॅ. जय कृष्ण आभीर ने सोमवार हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ इस संबंध में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला के अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्राइवेट व सरकारी शिक्षण संस्थाओं में ड्यूल डेस्क जैसी सुविधाओं के अलावा परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की ढांचागत सुविधाओं का व्यक्तिगत तौर पर जाकर निरीक्षण किया जाए। अब तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करवाई गई परीक्षाओं में जिला में 93 केंद्र बनाए गए थे। अब संख्या को देखते हुए इसे और अधिक बढ़ाया जाएगा। यह सभी जानकारी एचएसएससी को इसी सप्ताह भेजी जानी है। उपायुक्त ने कहा कि महेंद्रगढ़ में हर बार की तरह इस बार भी यह परीक्षा पूरी तरह नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से करवाई जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारी अभी से तैयारियां शुरू कर दें। केंद्र बनाते समय यह भी ध्यान रखा जाए कि प्रार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि सीईटी परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा सरकार द्वारा जारी विभिन्न ग्रुप सी और डी पदों पर सीधी भर्ती के लिए पहली बार आयोजित करवा रहा है। एचएसएससी सीईटी के अंकों की वैधता सीईटी परिणाम घोषित होने की तारीख से 3 वर्ष है। जो युवा अभी तक सीईटी के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए हैं उनके पास भी अभी मौका है कि वह एचएसएससी की साइट पर जाकर इसके लिए आवेदन करें। इस मौके पर एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, नगराधीश डॉ. मंगलसैन व जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
सीईटी हरियाणा परीक्षा: अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए दोगुना क्षमता के इंतजाम की तैयारी की गई
Parmod Kumar














































