जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्गविजय सिंह चौटाला ने आज सिरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 5 अगस्त को चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में इनसो अपना स्थापना दिवस मनाएगी, इस प्रोग्राम में जेजेपी के अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ कई बड़े नेता भी आएंगे, उन्होंने बीजेपी में एचकेआरएन भर्ती पर सवाल उठाये, कहा कि बीजेपी अपने वर्कर सेट कर रही है, कम आय वाले बच्चे घर बैठे हैं और ज्यादा इनकम वाले नौकरी लग हुए हैं, ये बीजेपी की क्रीमीलेयर बनकर रही है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंद्र दत्त|
Diggvijay Choutala का चैलेंज| HKRN में बीजेपी वर्कर सेट| कम आय वाले घर, ज्यादा वाले लगे| Sirsa| JJP|
parmod kumar












































