पति-पत्नी के रिश्ते को बेहद ही पवित्र माना जाता है. अगर इस रिश्ते में सच्चाई, विश्वास और प्यार को मिला दिया जाए, तब यह और ज्यादा मजबूत हो जाता है. अक्सर कहा जाता है कि हमें अपने पार्टनर के सामने सारी बातें बता देनी चाहिए.
इससे रिश्ते में भरोसा बढ़ता है और आपका प्यार और ज्यादा गहरा होता चला जाता है लेकिन चाणक्य नीति में कहा गया है कि कुछ बातों को कभी भी भूलकर हसबैंड अपनी पत्नी को न बताएं, तब रिश्ता और अच्छा चलता है.
कौन सी हैं वो बातें?
शादी के बाद पुरुषों को अक्सर सलाह दी जाती है कि कभी भी वह अपने पिछले पार्टनर का जिक्र अपनी पत्नी से न करें. ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में खटास पैदा होती है जो आगे चलकर प्यार में पतझड़ का मौसम लेकर आती है.
यह नियम पत्नी पर भी लागू होता है, कोशिश करें कि पति को अपने पिछले रिलेशनशिप के बारे में न बताएं तब भी रिश्ते के लिए अच्छा है.
चाणक्य नीति में कहा गया है कि कभी भी किसी पुरुष को अपनी कमाई की सही जानकारी पत्नी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए. आसान भाषा में कहें तो आप कितना कमाते हैं, कभी भी इस बात की जानकारी पत्नी को न लगने दें.
अगर पत्नी को आपकी कमाई का पता चलता है तो अक्सर पैसों को लेकर लड़ाई शुरू हो जाती है और इस तरह से पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता कमजोर होने लगता है.
चाणक्य नीति में कहा गया है कि पति को अपनी कमजोरी के बारे में कभी भी पत्नी को नहीं बताना चाहिए. चाणक्य नीति के जानकार बताते हैं कि अगर आप अपनी कमजोरी को अपनी पत्नी के सामने जाहिर कर देते हैं, तब वह उसका फायदा उठा कर अपनी मनमर्जी का काम आप से करवाती है. इसी वजह से पति को अपनी कमजोरी पत्नी से छुपा कर रखनी होती है.