अगले 24 घंटों में उत्‍तर भारत के कई शहरों में गरज के साथ बारिश की संभावना !

parmod kumar

0
297

जून और जुलाई में अच्‍छी खासी बारिश के बाद अगस्‍त में मानसून की चाल थोड़ी धीमी सी पड़ गई है। दक्षिण और दक्षिण पश्चिमी राज्‍यों में बारिश से जनजीवन प्रभावित होने की खबरें सामने आईं हैं। उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में जलभराव की घटनाएं हुईं। अब मौसम का ताजा अनुमान कहता है कि अगले 24 घंटों में उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश होगी। राजस्‍थान में भी मौसम बदलेगा। कुछ शहरों में तापमान बढ़ भी सकता है। यहां एक नज़र में देखें कि देश में कहां कैसा मौसम रहने वाला है।

बिहार के अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, जमुई, कटिहार, खगड़िया के कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बिहार के जिलों में लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा, सुपौल और वैशाली में मध्यम बिजली गिरने की संभावना है।

 

 

मौसम गर्म और आर्द्र रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान सहारनपुर और आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के साथ तेज़ हवाएँ चलेंगी।