करनाल में डीसी-एसपी के साथ चंढुनी की मीटिंग बेनतीजा, कल होगा घेराव!

Parmod Kumar

0
228
करनाल में हुए किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कल किसान सचिवालय का घेराव करने वाले हैं, करनाल प्रशासन ने अलर्ट जारी किया हुआ है, बताया जा रहा है धारा 144 लागु की गयी है, आज करनाल में डीसी और एसपी के साथ गुरनाम सिंह चंढुनी ने मीटिंग की लेकिन मीटिंग बेनतीजा रही, अब कल किसानों की तरफ से घेराव होगा, कल यहां हजारों किसान एकत्रित होंगे, देखिये क्या बोले गुरनाम सिंह चंढुनी