चंडीगढ़ प्रशासन ने दिवाली पर पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध।

Parmod Kumar

0
517

चंडीगढ़ प्रशासन ने प्रदूषित वातावरण के कारण कोविड-19 के प्रसार के जोखिम को रोकने के लिये किसी भी तरह के पटाखे की बिक्री व इस्तेमाल पर मंगलवार को प्रतिबंध लगा दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

आदेश में कहा गया है कि यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा। आदेश में कहा गया कि स्वास्थ्य, पर्यावरण विशेषज्ञों व अन्य हितधारकों से व्यापक विचार-विर्मश के बाद यह फैसला लिया गया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘पटाखों के कारण विषाक्त वायु के बढ़ने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों की आशंका के मद्देनजर यह फैसला किया गया है, इसलिये इस त्योहारी मौसम में लोगों को पटाखों के इस्तेमाल से निश्चित रूप से बचना चाहिए।’

इसमें कहा गया, ‘‘यह फैसला कोविड की मौजूदा स्थिति, राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश और आपदा प्रबंधन अधिनियम के मद्देनजर लिया गया है।’’ इस आदेश की किसी भी तरह से अवहेलना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।