किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चंढूनी आज नारायणखेड़ा गांव में पहुंचे, यहां चंढूनी ने किसानों को अपना समर्थन दिया, इसके साथ सरकार को मंच से चेतावनी दे डाली, कहा कि किसान पिछले 100 दिन से धरने पर हैं लेकिन सरकार बीमा क्लेम जारी नहीं कर रही है, उन्होंने कहा कि अगर किसानों को 15 अगस्त तक क्लेम नहीं मिला तो फिर मैं अगले दिन खुद टंकी पर चढ़ूंगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
चंढूनी की सरकार को चेतावनी| 15 तक क्लेम नहीं मिला तो 16 को टंकी पर चढ़ूंगा| Sirsa| Beema| Claim| MSP|
lalita soni















































