हरियाणा में स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किये गये है। कि अब सुबह 8:30 से 12:30 तक विद्यालय का समय रहेगा। स्कूलों में अब 3 घंटे कि बजाये 4 घंटे का समय रहेग। इससे पहले कोरोना संक्रमण के चलते 50 फीसदी स्टाफ रोटेशन के हिसाब से बुलाया जा रहा थ। लेकिन अब रोटेशन का सिस्टम भी ख़त्म कर दिया है।






































