हरियाणा में स्कूल के समय में आया बदलाब, अब सुबह 8:30 बजे खुलेगा और 12 : 30 छुट्टी होगी।

Parmod Kumar

0
788

हरियाणा में स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किये गये है। कि अब सुबह 8:30 से 12:30 तक विद्यालय का समय रहेगा। स्कूलों में अब 3 घंटे कि बजाये 4 घंटे का समय रहेग। इससे पहले कोरोना संक्रमण के चलते 50 फीसदी स्टाफ रोटेशन के हिसाब से बुलाया जा रहा थ। लेकिन अब रोटेशन का सिस्टम भी ख़त्म कर दिया है।