दिसंबर 2024 में एक्सिस बैंक, एसबीआई, यस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड, शुल्क और रिडेम्पशन नियमों में बदलाव किए हैं, जिससे ग्राहकों की खर्च योजना पर सीधा असर पड़ेगा.
दिसंबर 2024 में एक्सिस बैंक, एसबीआई, यस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. इनका सीधा असर आपकी वित्तीय योजना पर पड़ सकता है. आइए, इन बदलावों को विस्तार से समझते हैं.
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक: रिवॉर्ड पॉइंट्स में कटौती
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने इक्सिगो एयू क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है.
प्रभावित ट्रांजैक्शंस: एजुकेशन, सरकारी सेवाएं, रेंट और BBPS पेमेंट्स पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
इंटरनेशनल ट्रांजैक्शंस: 23 दिसंबर से 0% फॉरेक्स मार्कअप लागू किया जाएगा, लेकिन इसके साथ रिवॉर्ड पॉइंट्स भी बंद होंगे.
नए नियम: यूटिलिटी, टेलीकॉम और इंश्योरेंस पेमेंट्स पर हर ₹100 खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा, लेकिन इंश्योरेंस पेमेंट्स पर प्रति ट्रांजैक्शन 100 पॉइंट्स की सीमा रहेगी.
एक्सिस बैंक: चार्जेस और कैशबैक में बदलाव
एक्सिस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए कई बदलाव किए हैं.
कैशबैक सीमित: एयरटेल थैंक्स प्लेटफॉर्म के तहत हार्डवेयर, इंस्टॉलेशन और नए कनेक्शन पर कैशबैक अब उपलब्ध नहीं होगा.
बढ़ी हुई फीस
- फाइनेंस चार्ज 3.6% से बढ़कर 3.75% होगा.
- चेक रिटर्न फीस 450 से 500 रुपए कर दी गई है.
- न्यूनतम देय राशि (MAD) का भुगतान न करने पर 100 रुपए अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा.
- लागत प्रभाव: यह बदलाव एक्सिस रिजर्व, एटलस और अन्य प्रीमियम कार्ड्स पर लागू होंगे.
- एसबीआई: यूटिलिटी पेमेंट्स पर नई फीस
- एसबीआई ने 1 दिसंबर 2024 से हाई-वैल्यू यूटिलिटी पेमेंट्स के लिए फीस लागू की है
क्या हैं नए नियम?
अगर किसी बिलिंग पीरियड में यूटिलिटी पेमेंट्स 50,000 रुपए से अधिक हैं, तो अतिरिक्त 1% शुल्क लगेगा.