सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ अशोक तंवर ने आज फतेहाबाद में आयोजित बीजेपी की रैली में कांग्रेस को खुली चुनौती दे डाली, फेक खबरे चलाते हो, अगर दम है तो मैदान में अपने उम्मीदवार लेकर आओ, छह लाख से ना हरा दिए तो बताना, मैंने चुनाव आयोग को शिकायत दे डाली है, क्यों बोखला रहे हो, मैं पीएचडी डॉक्टर हूँ, मुझे भी कानून का ज्ञान है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
Chaudhary Bhajanlal के साथ अच्छे संबंध थे| कर्मचारी पैसे लेते थे| उनके मन में पीड़ा थी| Manohar Lal|
Parmod Kumar