नगर पालिका रानियां में हार के बाद पहली बार बिजली मंत्री रणजीत सिंह बोले: कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है, हमारे पास 13 एमसी, लोगों का ओपिनियन तो हमारे साथ है, कुछ कारन होते हैं, कोई हार जाता है, कोई जीत जाता है, पिछली बार हमारे कई मंत्री भी हारे लेकिन सत्ता तो हमने बनाई, हमारे मुख्यमंत्री तो वही है, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, विकास हमने किया है, आने वाले छह महीने में रानियां का चेहरा बदल जायेगा, रानियां का विकास मैं ही करवाऊंगा, मैं यहां से एमएलए हूँ, देखिये ये वीडियो
नगरपालिका में हार पर बोले चौधरी, हमारे मंत्री भी हारे लेकिन मैंडेट तो हमारे पास!
Parmod Kumar

















































