हिसार लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी चौधरी रणजीत सिंह फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं, हिसार शहर के कार्यक्रम में उनके साथ डॉ कमल गुप्ता और सावित्री जिंदल ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है, मॉडल टाउन में आयोजित नुक्कड़ सभा में हमारी टीम ने चौधरी रणजीत सिंह, सावित्री जिन्दल और डॉ कमल गुप्ता से बातचीत की, बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि बेशक मेरे सामने परिवार की बहुएं हैं लेकिन राजनितिक विचारधारा अलग है, मुकाबला हमारा और कांग्रेस का रहेगा लेकिन जीतेंगे हम, यहां कांग्रेस चाहे राहुल गांधी को लेकर आ जाये तो भी जनता हरा देगी, देश मोदी जी के साथ चल रहा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
चौधरी’ का टशन| Hisar में मुकाबला BJP_Congress के बीच| जीतेंगे हम| Hisar| Loksabha Election 2024|
Parmod Kumar













































