चौटाला लड्डू लेकर पलवल मोर्चा पर पहुंचे, बोले: तिहाड़ से छूटने के बाद सबसे पहले आपके बीच आया हूँ!

Parmod Kumar

0
436
हरियाणा के पलवल में किसान मोर्चा पर पहुंचे इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, बोले: आपसे मेरा विशेष लगाव, इसलिए तिहाड़ से छूटने के बाद सबसे पहले आपके बीच आया, पहले मुझे बच्चों को नौकरी देने के लिए जेल भेज दिया था लेकिन अब फिर सरकार बनी तो फिर पढ़े लिखे बच्चों को नौकरी दूंगा चाहे इसके लिए मुझे फांसी क्यों न चढ़ना पड़े, बोले: एक बार राज बना दो, थारे सारे खुरखरे निकाल दूंगा, देखिये ये रिपोर्ट