हरियाणा के जिला रोहतक में ठगी का एक मामला सामने आया है। मौका था रोहतक शहर की भिवानी चुंगी स्थित एटीएम का, जहां हलवाई की दुकान के कारिंदे ने अकाउंट का बैलेंस चैक करना था। इसी दौरान एटीएम रूम में घुसे दो युवकों ने एटीएम मशीन में सीधे 50 हजार रुपए निकालने के लिए भर दिए। गांव बालंद निवासी प्रविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार रात को करीब पौने 9 बजे वह भिवानी चुंगी स्थित एटीएम से पैसे निकलवाने गया था। पैसे निकलवाने से पहले उसने अकाउंट का बैलेंस चैक करना चाहा। जब वह अकाउंट का बैलेंस चैक कर रहा था तो एटीएम में दो युवक आए। उन युवकों ने आते ही एटीएम में 50 हजार रुपए निकालने के लिए भर दिया, लेकिन एटीएम से 50 हजार रुपए नहीं निकले। इसके बाद प्रविंद्र ने उक्त दोनों युवकों से कहा कि मेरे एटीएम में छेड़छाड़ क्यों कर रहे हो तो दोनों युवक प्रविंद्र से झगड़ा करने लगे। इसी बीच उन युवकों ने एटीएम कार्ड बदल लिया। और बाद में उक्त युवकों ने एटीएम कार्ड से करीब 35000 रुपए निकाल लिए। जब इस ठगी का पता लगा तो पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।