महेंद्रगढ़ के ट्रांसपोर्टर से 5 लाख की ठगी: 5 लाख रुपए के बदले 7 लाख रुपए देने का दिया झांसा

Parmod Kumar

0
164

हरियाणा के जिला रोहतक में जिला महेंद्रगढ़ निवासी ट्रांसपोर्टर से 5 लाख रुपए की ठगी हो गई है। ट्रांसपोर्टर को 5 लाख रुपए के बदले 7 लाख रुपए देने का झांसा दिया गया था। दो लाख रुपए अधिक मिलने के लालच में आकर ट्रांसपोर्टर ने 5 लाख रुपए दे दिए, लेकिन जब आरोपियों से संपर्क किया तो फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जिला महेंद्रगढ़ के गांव खारिवाड़ा निवासी दिनेश सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रांसपोर्टर है। 7 अप्रैल को अपने दोस्त नवीन के साथ रोहतक आए थे। नवीन के पास उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी एक दोस्त का फोन आया। उसने कहा कि वह 5 लाख के बदले 7 लाख रुपए दे देगा, इसलिए किसी से 5 लाख रुपए दिला दो। दो लाख रुपये अतिरिक्त पैसे मिलने के लालच में आकर दिनेश ने रुपए देने की हामी भर ली। वे रोहतक के बहु अकबरपुर एरिया में आए, जहां आरोपी अपने दोस्त से मिला। इसके बाद आरोपी ने 5 लाख रुपए ले लिए। उसने कहा कि 8 अप्रैल को रेवाड़ी में 12 बजे पैसे मिल जाएंगे। दिनेश अगले दिन आरोपी व उसके साथियों का इंतजार करने लगा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब उनके फोन नंबर पर संपर्क किया तो फोन भी बंद आ रहे हैं। आरोपियों ने धोखाधड़ी करके पांच लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रात को मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। बहु अकबरपुर थाना के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।