MBBS में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, मंत्री अनिल विज ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

lalita soni

0
39

 

cheating of rs 30 lakh in the name of admission in mbbs

 हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को दो छात्राओं को एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए ठगी मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। विज ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि बच्चियों के साथ ठगी करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।  विज के आवास पर गुरुग्राम से आई दो छात्राओं ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि गुरुग्राम में संकल्प एन्लाइनमेंट एंड सर्विस एजेंसी द्वारा उन्हें एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने का बात कही गई थी।

एजेंसी के मालिक ने उनसे कहा था कि पश्चिम बंगाल में स्थित श्रीराम कृष्ण इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दुर्गापुर में उनका दाखिला करवाया जाएगा। इसके लिए उनके द्वारा 15-15 लाख रूपए यानि कुल 30 लाख रूपए एजेंसी को दिए गए थे। एजेंसी द्वारा उन्हें यह बताया गया कि उनका एडमिशन हो गया है और वह दुर्गापुर जाकर अपनी कक्षाएं प्रारंभ कर लें। दोनों छात्राओं ने बताया कि जब वह दुर्गापुर पहुंची तो इंस्टीच्यूट द्वारा उन्हें दाखिला देने से इंकार कर दिया गया। उनका आरोप था कि उन्होंने गुरुग्राम में एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी दर्ज कराया, लेकिन इस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। गृह मंत्री ने मामले में पुलिस कमिश्नर को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

अनिल विज को शाहबाद निवासी की शिकायत देते हुए बताया कि उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने उससे 5 लाख रुपए की ठगी की, गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को मामले की जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, महेशनगर से आई महिला ने रोते हुए गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि मामूली विवाद में एक व्यक्ति द्वारा उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। मंत्री ने मौके पर ही मौजूद अम्बाला डीएसपी को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

वहीं अंबाला के सुंदर नगर से आई महिला ने बताया कि उसका पति तीन दिन से लापता था और इसके बाद उसके पति का शव बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने केस तो दर्ज किया, मगर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गृह मंत्री ने डीएसपी अंबाला कैंट को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा, नारायणगढ़ से आई महिला ने पति व ससुराल पक्ष द्वारा उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए जिस पर एसपी अम्बाला को, फरीदाबाद से आए परिवार ने नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उससे जबरन शादी करने की शिकायत व अन्य मामलों पर गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।