: मारुति सुजुकी की कार खरीदने वालों की सबसे बड़ी ख्वाहिश यह होती है कि ये कारें माइलेज के मामले में अच्छी होती हैं। भारत में अब भी ज्यादातल कार बायर्स ऐसे हैं, जो सेफ्टी या पावर की जगह फ्यूल एफिसिएंसी पर ज्यादा जोर देते हैं। ऐसे में हमने सोचा कि ग्राहकों को क्यों ना मारुति सुजुकी की टॉप 10 कारों की माइलेज के साथ ही मौजूदा एक्स शोरूम कीमतों के बारे में बताया जाए, जिसे जानकर उन्हें लाभ मिले और बाद में किसी तरह का पछतावा ना हो। मारुति सुजुकी की ये कारें हैचबैक, सेडान, एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की हैं।
मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर भी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में है। वैगनआर के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 25.19 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 34.05 km/kg तक है। मारुति वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है।

















































