देश की नंबर 1 और सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार Maruti Ertiga के सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के दाम देखें !

parmodkumar

0
21

मारुति सुजुकी अर्टिगा मौजूदा समय में देश की नंबर 1 कार है और बीते सितंबर में तो इसने सभी कारों को पछाड़ दिया। 7 सीटर सेगमेंट की इस बजट एमपीवी की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये है। पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में बिक रही यह कार एक तरह से मल्टीपर्पज वीइकल है और माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है। आइए, आपको अर्टिगा के सभी वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस बताते हैं।

भारत में किफायती 7 सीटर कारों की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि बीते कुछ महीनों से मारुति सुजुकी अर्टिगा टॉप सेलिंग कारों में रह रही है और सितंबर में तो यह देश की नंबर 1 कार बन गई। जी हां, पिछले महीने 17,441 लोगों ने मारुति अर्टिगा एमपीवी खरीदी है और माना जा रहा है कि इस किफायती 7 सीटर कार का खुमार इस फेस्टिवल सीजन में लोगों पर छाया रहेगा। फिलहाल, जो लोग अपने लिए यह 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें हम इसके सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स की ऑन-रोड प्राइस बताने जा रहे हैं।

मारुति सुजुकी अर्टिगा के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स की कीमतें

  1. मारुति सुजुकी अर्टिगा के बेस मॉडल अर्टिगा एलएक्सआई (ऑप्शनल) वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 9.75 लाख रुपये है।
  2. मारुति सुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई (ऑप्शनल) वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 11.01 लाख रुपये है।
  3. मारुति सुजुकी अर्टिगा के टॉप सेलिंग वेरिएंट जेडएक्सआई (ऑप्शनल) की ऑन-रोड प्राइस 12.66 लाख रुपये है।
  4. मारुति सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 13.46 लाख रुपये है।​

मारुति सुजुकी अर्टिगा के पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमतें

  • मारुति सुजुकी अर्टिगा के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में बेस वेरिएंट वीएक्सआई एटी की ऑन-रोड प्राइस 13.01 लाख रुपये है।
  • मारुति सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई एटी वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 14.27 लाख रुपये है।
  • मारुति सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक की ऑन-रोड प्राइस 15.07 लाख रुपये है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट्स की कीमतें

मारुति सुजुकी अर्टिगा के दो सीएनजी वेरिएंट्स हैं। इनमें अर्टिगा वीएक्सआई (ऑप्शनल) सीएनजी की ऑन-रोड प्राइस 12.49 लाख रुपये है। वहीं, अर्टिगा टॉप सेलिंग मारुति सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई (ऑप्शनल) सीएनजी की ऑन-रोड प्राइस 13.75 लाख रुपये है।

अर्टिगा की खूबियां

मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर 7 सीटर कार अर्टिगा को रेड, ग्रे, ब्लैक, वाइट, ब्राउन, ब्लू और सिल्वर जैसे 7 कलर ऑप्शन में बेचा जाता है। खूबियों की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्ऱॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, पैडल शिफ्टर, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

मारुति सुजुकी अर्टिगा कितनी पावरफुल और कैसी माइलेज

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 101.64 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 136.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, अर्टिगा सीएनजी 86.63 बीएचपी की पावर और 121.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करती है। अर्टिगा मे 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। अर्टिगा के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51 kmpl तक और अर्टिगा सीएनजी की माइलेज 26.11 km/kg तक है।