होम News Today चेतन शर्मा की नवंबर में हुई थी छुट्टी, जनवरी में दोबारा बने... भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा पर आखिरकार गाज गिर ही गई. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीते दिनों एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय क्रिकेट को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. इसमें उन्होंने विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा विवाद, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर कई ऐसी बातें कहीं थीं, जिससे बवाल मचा हुआ था. इसके बाद से ही उनपर इस्तीफे का कहीं न कहीं दबाव था और अब उन्होंने अपने पद छोड़ दिया था.
चेतन शर्मा का 3 महीने में बीसीसीआई से नाता खत्म हो गया. दरअसल, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. उस समय चेतन शर्मा ही सेलेक्शन कमेटी के मुखिया थे. बीसीसीआई ने इस हार के फौरन बाद ही नवंबर में पूरी सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था. लेकिन नई सेलेक्शन कमेटी के बनने तक उनसे पद पर बने रहने को कहा था.
बीसीसीआई ने दिसंबर में नई सेलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन मंगाए थे और चेतन शर्मा ने दोबारा चीफ सेलेक्टर बनने के लिए अप्लाय किया था और जनवरी में जब नई सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों के नामों का ऐलान हुआ था तो एक बार फिर सबको चौंकाते हुए चेतन ही चीफ सेलेक्टर चुने गए. लेकिन, एक महीने के भीतर ही उनकी बीसीसीआई से एक तरह से विदाई हो गई. यान 4 महीने के भीतर ही चेतन शर्मा दो बार बीसीसीआआई से आउट हो गए.
चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि खिलाड़ी मेडिकल टेस्ट पास नहीं कर सकते, लेकिन मैच मिस नहीं करना चाहते हैं. इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंजेक्शन लेते हैं और 8 फीसदी फिट होने पर भी मैच खेल लेते हैं. इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है, जो डोप टेस्ट में पकड़ी नहीं जाती है.
इसके अलावा, चेतन शर्मा ने यह भी दावा किया था कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच अहंकार की बड़ी टक्कर थी. वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने के लिए बार-बार आराम का बहाना बनाया जा रहा है.
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok