खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आजाद ने बताया कि जाखल मंडी से राशन डिपो पर मिलने वाले सरसों के तेल संबंधी अनियमितता को लेकर बार-बार शिकायतें आ रही थी। इसके बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के अधिकारियों की ओर से संयुक्त टीम बनाकर राशन डिपो पर भेजी गई है। उनकी टीम ने सरसों के तेल की 12 बोतलों के तीन अलग-अलग सैंपल लिए हैं। हालांकि, स्टॉक के आधार पर सरसों का तेल पूरा पाया गया है। डॉ. आजाद सिंह ने बताया कि सरसों के तेल के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। वहां से आई रिपोर्ट के आधार पर आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के प्रभारी राजेश कुमार, खाद्य पूर्ति विभाग से राकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह व एएसआई साधुराम भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व खाद्य सुरक्षा विभाग ने राशन डिपो से लिए सरसों तेल के सैंपल
Parmod Kumar