मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने बरामद किए 3 क्विंटल 85 किलो अवैध पटाखे, दर्ज किया केस

lalita soni

0
37

टीम ने तंग गली के बंद मकान में छापा मार कार्रवाई की। विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। अवैध रुप से पटाखों की खेप दिवाली पर बिक्री के लिए लाई गई थी।

Bhiwani: Chief Minister Flying Squad team recovered 3 quintals of 85 kg illegal firecrackers

हरियाणा में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग के साथ मिलकर सोमवार को भिवानी शहर के खाड़ी माेहल्ला के एक बंद मकान पर छापा मारा। संकरी गली के अंदर बंद मकान से तीन क्विंटल 85 किलो अवैध पटाखे पुलिस ने बरामद किए। पटाखों का रिहायशी इलाके में अवैध भंडारण करने पर खाड़ी मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र के खिलाफ शहर थाना पुलिस में विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम में दमकल विभाग के फायर मैन अजय कुमार के साथ राजबीर सिंह व सीआईडी इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम ने संयुक्त रूप से खाड़ी मोहल्ला के एक बंद मकान में छापा मारा। इस दौरान टीम ने पूछताछ में धर्मेंद्र द्वारा मकान के अंदर रिहायशी इलाके में अवैध रूप से पटाखों का भारी मात्रा में भंडारण किया हुआ मिला।


आरोपी दिवाली पर पटाखों की अवैध खेप बिक्री करने के लिए लेकर आया था। जिसे एक तंग गली के बंद मकान के अंदर रखा हुआ था। जिससे किसी भी समय कोई विस्फोटक घटना हो सकती थी। टीम ने अवैध पटाखों की खेप को जब्त कर लिया। वहीं इस संबंध में लीडिंग फायर मैन अजय की शिकायत पर आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ शहर पुलिस थाना में विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
रिहायशी इलाके में भारी मात्रा में पटाखों की अवैध खेप बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ शहर थाना पुलिस में विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। वहीं शहरवासियों से भी अपील की जा रही है कि कहीं पर भी कोई अवैध पटाखों का भंडारण किया जा रहा है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।